गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, जून 12 -- गाजियाबाद में सौतेले पिता द्वारा नाबालिग बेटी पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने का शर्मनाक मामला सामने आया है। इस संबंध में आरोपी की पत्नी ने ही पुलिस में केस दर्ज कराया है। महिला के मुताबिक, आरोपी ने बेटी का रेट तय करते हुए संबंध बनाने पर रुपये देने का लालच दिया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर कर लिया है। मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र के गोविंदपुरम इलाके में रहने वाली महिला का कहना है कि उसका पहले पति से तलाक हो गया था। पहले पति से उसकी एक 14 वर्षीय बेटी है। इसके बाद उसका दूसरा निकाह सत्तार के साथ हुआ। आरोप है कि निकाह के बाद से ही सत्तार उसकी बेटी पर गलत नजर रखने लगा था। वह न सिर्फ उसके साथ छेड़छाड़ करता था, बल्कि उस पर शारीरिक संबंध बनाने का भी दबाव डालता था। महिला के मुताबिक, बेटी ने सौतेले पिता की ...