मथुरा, मई 5 -- मथुरा। थाना जैंत पुलिस ने बेटी पर धारदार हथियार प्रहार करने के आरोप में वांछित मां को रविवार सुबह धौरेरा ठेके के समीप से हिरासत में लिया। उसकी निशादेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर चालान किया है। बताते चलें कि शुक्रवार देर रात धौरेरा निवासी युवती को उसकी मां ने धारदार हथियार प्रहार कर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर युवती को बेहतर उपचार को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। बाद में पुलिस ने युवती के पिता ने अपनी पत्नी व युवती की मां के खिलाफ जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रभारी निरीक्षक जैंत अश्वनी कुमार ने बताया कि रविवार सुबह उप निरीक्षक पवन कुमार वांछितों की तलाश में गश्त पर थे, तभी सुबह करीब पौने दस बजे बेटी पर जानलेवा हमला करने के आरोप में वांछित म...