गौरीगंज, जून 13 -- गौरीगंज। कोतवाली क्षेत्र के राघीपुर गांव में पांच बच्चों की मां का डरावना चेहरा सामने आया है। अपनी 20 वर्षीय बेटी पर खौलता पानी डालकर महिला प्रेमी के संग फरार हो गई। गंभीर रूप से झुलसी पुत्री को जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पिता ने थाने में तहरीर दी। जिस पर आरोपी महिला व उसके अज्ञात प्रेमी के विरुद्ध केस दर्जकर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की है। राघीपुर निवासी शकील अहमद ने शुक्रवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते बुधवार की रात उसकी पत्नी तबस्सुम अपने किसी प्रेमी के साथ घर से भाग रही थी। जिसे उसकी 20 वर्षीय बेटी शबनम ने देख लिया तो मां को जाने से रोकने लगी। जिस पर तबस्सुम ने अपनी पुत्री के ऊपर खौलता पानी डाल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। जिसके बाद महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। घटना की जानकारी...