एटा, अगस्त 14 -- मंगलवार-बुधवार की रात हादसा होने की सूचना मिली तो महिलाओं की गाड़ी से आगे चल रही पुरुषों की पिकअप करीब 700 मीटर आगे थी। सूचना मिलते ही गाड़ी वापस घटनास्थल पर पहुंच गई। जैसे ही गाड़ी रुकी तो हर कोई अपने बच्चों की तलाश में जुट गया। किसी को पत्नी मिली तो किसी को घायल बच्चा। दोनों एक साथ नहीं मिल पाए थे। संजू को मौके पर बच्ची नहीं मिली, वह तब तक अस्पताल पहुंचा दी गई थी। करीब 25 मिनट तक वह पत्नी से बात करने की कोशिश करता रहा। गुरुवार को असरौली गांव में मातम भरा सन्नाटा पसरा नजर आया। गुरुवार होने के कारण बाहरी लोगों का आना जाना नहीं था। सिर्फ परिवार के लोगों की ही चहल पहल थी। संजू अपने घर दादी के साथ बैठे हुए थे। रिश्तेदार अंदर थे। तेज बारिश हो रही थी। हिन्दुस्तान की टीम ने संजू से जैसे ही हादसे के बारे में पूछा तो उसकी आंख भर ...