संवाददाता, अगस्त 6 -- यूपी के इटावा में पारिवारिक जमीन विवाद में बेटी ने रिटायर दरोगा पिता और मां को पुलिस चौकी में पिटवा दिया। रिटायर दरोगा का आरोप है कि उनकी बेटी और दामाद ने मिलीभगत कर दो सिपाहियों की मदद से चौकी में बुरी तरह पिटवाया है। थाने में सुनवाई न होने पर कोर्ट के आदेश पर बेटी, दामाद और दोनों सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। इकदिल कुरिट के गंगाप्रसाद यूपी पुलिस से रिटायर दरोगा हैं। बताया कि नौकरी के समय रामपुर नावली में जमीन ली थी। उन्होंने अपनी बेटी पूजारानी की शादी दौलतपुर लुहिया में सुशील कुमार के साथ की थी। उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण दोनों को जमीन कुछ दिनों के लिए जोतने बोने के लिए दे दी थी। रिटायर होने के बाद आगरा में पत्नी व बच्चों के साथ रहने लगे। यह भी पढ़ें- कानपुर के एसीएमओ डॉ.सुबोध यादव सस्पेंड, डि...