धनबाद, जनवरी 16 -- झारखंड के धनबाद में एक खौफनाक घटना सामने आई है। यहां एक शख्स की उसके बेटे, बेटी और बेटी के ब्वॉयफ्रेंड ने मिलकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान धनबाद के हीरापुर के रहने वाले सिग्नलमैन बीरबल के रूप में हुई है। वो धनबाद रेलवे स्टेशन पर तैनात थे। बीते 5 जनवरी को बीरबल का शव धनबाद सदर पुलिस थाना क्षेत्र के पम्पू तालाब के पास मिला था। इसके अगले दिन मृतक की बेटी आरती कुमारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। जांच के दौरान पुलिस ने खुलासा किया कि ज्यादा शराब पीने, बुरी बर्ताव करने से नाराज बेटा, बेटी और उसके ब्वॉयफ्रेंड ने मिलकर शख्स की हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने क्या बताया धनबाद सदर पुलिस स्टेशन के ऑफिसर-इन-चार्ज मनोज कुमार पांडे ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला घोंटने से मौत...