हाथरस, दिसम्बर 1 -- बेटी ने डाक से वकील के जरिए भेजा शादी का सर्टीफिकेट -(A) बेटी ने डाक से वकील के जरिए भेजा शादी का सर्टीफिकेट - कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को उसके गांव के युवक द्वारा साथ ले जाने का मामला - युवती के पिता ने युवक व उसके परिवार पर लगाया है गोली मारने का आरोप - घर से गई युवती ने युवक के साथ शादी करने का पुलिस के पास भेजा सर्टीफिकेट हाथरस। बेटी ने डाक से वकील के जरिए पुलिस को शादी का सर्टीफिकेट भेजा है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के पिता ने गांव के युवक पर उसे जबरन साथ ले जाने का आरोप लगाया है। वहीं युवती के पिता ने युवक व उसके परिवार परगोली मारने का आरोप भी लगाया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक पर गांव की एक य...