सहारनपुर, अगस्त 16 -- देवबंद कोतवाली क्षेत्र में रणखंडी रेलवे फाटक के पास महिला ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली, जबकि उसकी मां को एक युवक ने बचा लिया। मृतका पति से तलाक के बाद से काफी परेशान चल रही थी। इसी के चलते उसने अपनी मां के साथ आत्महत्या के लिए पहुंची, लेकिन बेटी की मौत हो गई। मृतका देवबंद के प्रतिष्ठित व्यापारी की बेटी थी। महिला की मौत से परिजनों कोहराम मचा हुआ है। रेलवे रोड निवासी शिवाली (45) शुक्रवार को अपनी मां विनोद गंभीर (64) पत्नी अमृत गंभीर के साथ रणखंडी रेलवे फाटक के पास पहुंची। सहारनपुर की ओर से आ रही ट्रेन के सामने शिवाली कूद गई। हालांकि इस दौरान वहां मौजूद युवक ने किसी तरह उसकी मां को ट्रेन के आगे कूदने से पहले ही खींच लिया, लेकिन वह शिवाली को नहीं बचा सका। प्रत्यदर्शियों के मुताबिक महिला अपनी मां के साथ रेलवे क्रासिंग...