संतकबीरनगर, नवम्बर 23 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी को आरोपी युवक बहला फुसला कर भगा ले गया। जानकारी होने पर मां आरोपी के घर गई,लेकिन बेटी ने मां के साथ घर जाने से इनकार कर दिया। अब मां ने बेटी से रिश्ते-नाते तोड़ लेने और कोई सरोकार नहीं रखने की लिखित तहरीर पुलिस को दी है। वैसे पुलिस ने रविवार को आरोपी युवक के खिलाफ किशोरी को भगा ले जाने के मामले में केस दर्ज किया। पीड़ित मां का आरोप है कि पांच दिन पूर्व उसकी 12 वर्षीय बेटी को युवक बहला फुसला कर अपने घर भगा ले गया। बेटी को आरोपी युवक अपने घर में रखा है। जानकारी होने पर उक्त के घर पूछताछ करने गई तो उसकी बेटी आने से मना कर रही है। आरोपी युवक भी बेटी को भेजना नहीं चाह रहा है। पीड़ित मां कोतवाली पहुंच कर पुलिस को तहरीर दी और बताई कि वह बेटी को अब...