बेतिया, दिसम्बर 5 -- बिहार के बेतिया में एक महिला की मौत के मामले में दामाद और उसके पिता को आरोपी बनाकर एफआईआर दर्ज कराया गया है। मृतका की बड़ी बेटी ने लव मैरिज किया था। छोटी बेटी की शादी में आई बड़ी बेटी के ससुराल जाने को लेकर विवाद हो गया। महिला अपने बड़े दामाद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाना जा रही थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। नौतन के लक्ष्मीपुर गांव की है। परिवार से मिली जानकारी मुताबिक शांति देवी (35) अपने बेटे आशु यादव के साथ बाइक पर बैठकर नौतन थाना में शिकायत दर्ज कराने जा रही थी। रास्ते में उनकी बेटी से प्रेम विवाह रचाने वाले दामाद और उसके सहयोगियों ने बाइक से गिरा दिया। गुरुवार की सुबह 10 बजे घटी। इस घटना में जख्मी लक्ष्मीपुर निवासी नथुनी यादव की पत्नी शांति देवी की मौत जीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां देर शाम हो...