महाराजगंज, दिसम्बर 29 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। परसामलिक थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर निवासी एक शख्स ने सीओ अंकुर कुमार गौतम को एक शिकायती पत्र देकर परसामलिक पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि कुछ लोगों द्वारा चरित्र उछालने से उनकी बेटी इस कदर आहत हुई कि बीते 18 दिसंबर को उसने फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया। अब न्याय के लिए अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। पीड़ित का आरोप है कि उसकी बेटी का वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी लगातार दी जा रही थी। इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की गई थी। पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज करने के बाद आरोपियों ने गांव में घूम-घूम कर बेटी के चरित्र को उछालना शुरू कर दिए। इससे उनकी बेटी इस कदर आहत हुई कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटी की मौत से पत्नी भी सदमे में आ गई उस...