लखनऊ, जून 24 -- महानगर स्थित विज्ञानपुरी कॉलोनी में सोमवार देर शाम सौतेले पिता ने मोबाइल देख रही बेटी का गला चाकू से रेत दिया। उसे आशंका थी कि बेटी किसी युवक से बात करती है। बेटी की चीख सुन कर मां बचाने दौड़ी तो उस पर भी हमला कर दिया। बेटी के शरीर पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए। इसके बाद भाग रहे आरोपित को पड़ोसियों ने दौड़कर पकड़ लिया और महानगर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। छात्रा को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस की जांच में संपत्ति विवाद भी सामने आया है। सिमरन अक्सर कहती थी कि यह मेरे पिता का मकान है। इससे सौतेला पिता खफा रहता था। विज्ञानपुरी सेक्टर- सी निवासी रेखा राजपूत की बेटी सिमरन (19) एमिटी से बीसीए कर रही थी। रेखा के पहले पति डॉ. जागेश कुमार की वर्ष 2014 में मौत हो गई थी। इसके बाद वर्ष 2024 मे...