एक संवाददाता, दिसम्बर 4 -- बिहार के गयाजी जिले से पत्नी, बेटी और दामाद द्वारा एक शख्स की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात बाराचट्टी के थाना क्षेत्र सथित बेलारपुर गांव की है। पुलिस ने गुरुवार को घर के आंगन में दफन किया गया एक शव बरामद किया। मृतक का नाम महेश यादव (45) था। स्थानीय लोगों का कहना है कि घर पर बीते एक महीने से ताला लगा था। आशंका जताई जा रही है कि महेश की हत्या कर उसका शव गाड़कर घर वाले वहां से भाग गए थे। हालांकि, पूरा मामला जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। महेश खेती बाड़ी का काम करता था। इसी से उसका जीवन यापन चल रहा था। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि महेश की हत्या पत्नी, बेटी और दामाद ने मिलकर की और पकड़ाने के डर से घर के आंगन में शव को दफन कर दिया। मंगलागौरी इलाके से पत्नी, दो बेटी और दामाद को हिरासत में लि...