नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- 1989 में आई श्रीदेवी की फिल्म चालबाज ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने डबल रोल निभाया था। अब हाल में खबर सामने आई थी कि इस फिल्म के रीमेक में जाह्नवी कपूर अपनी मां की तरह डबल रोल में नजर आ सकती हैं। लेकिन बोनी कपूर ने हाल में ये साफ कर दिया है कि इस किरदार में वो अपनी बेटी को नहीं बल्कि इस एक्ट्रेस को देखना चाहते हैं। जाह्नवी होंगी चालबाज की हीरोइन ईटाइम्स से बातचीत में बोनी कपूर ने फिल्म चालबाज के रीमेक के बारे में बात की और बताया कि कई प्रोड्यूसर जाह्नवी को श्रीदेवी के किरदार में देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "मुझे कुछ पता नहीं। बहुत से लोग जाह्नवी के साथ चालबाज करना चाहते थे। मुझे नहीं पता कि उन्होंने कोई कमिटमेंट किया है या नहीं। लेकिन इतना जरूर है कि तीन से ज़्यादा लोग उन्हें ...