सहारनपुर, दिसम्बर 14 -- सहारनपुर। ज्ञानदीप समाज कल्याण युवा संस्था द्वारा बेटी विकास दिवस के उपलक्ष्य में बेटी जागरूकता व परिवार बचाओ विषय पर विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं से मोबाइल का सीमित व सकारात्मक उपयोग करते हुए माता-पिता और गुरुजनों के मार्गदर्शन में परिश्रमपूर्वक अध्ययन कर आगे बढ़ने का आह्वान किया। कर्मचंद चण्डीप्रसाद आर्य कन्या इंटर कॉलेज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी महेन्द्र तनेजा, कार्यकारी अध्यक्ष एडवोकेट अशोक पोसवाल, दिशा भारती स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. काशीराम शर्मा एवं समाजसेवी सुरेन्द्र मोहन कालड़ा द्वारा मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। वक्ताओं ने कहा कि बदलते सामाजिक परिवेश में बेटियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। बेटियों को संस्कारयुक्...