मुरादाबाद, सितम्बर 23 -- कोतवाली क्षेत्र के अलीगंज रोड स्थित गांव में नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बनाने वाले पिता को पुलिस ने मंगलवार की सुबह अंबेडकर पार्क के निकट से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के अलीगंज रोड स्थित गांव में 15 साल की बेटी को भूसा विक्रेता पिछले तीन साल से हवस का शिकार बना रहा था। गर्भवती हो जाने पर रविवार को मुकदमा दर्ज कराया गया था। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांचाल ने बताया कि आरोपी को नगर के अंबेडकर पार्क के निकट से मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी जिस 3 वर्षीय बेटे को लेकर भागा था उसे वह अपनी ससुराल में दे गया था। पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया तो उसके गर्भवती होने की पुष्टि हो गई है। अभी पीड़िता का अल्ट्रासाउंड और अन्य कई जांच कराने के साथ ही डीएनए सैंपल लिया जाएगा। यहां बता दें कि ...