रामपुर, जुलाई 18 -- मसवासी, संवाददाता। बेटी को उसकी ससुराल छोड़ने गए पिता को कमरे में बंधक बनाकर बनाकर मारपीट की गई। घायलावस्था में किसी तरह छूटकर भागे युवक ने अपनी जान बचाई। पीड़िता ने पिता को बंधक बनाकर ससुरालियों के द्वारा मारपीट किए जाने के मामले की तहरीर पुलिस को देकर जांचकर कार्रवाई की मांग की है। मामला चौकी क्षेत्र के गांव रहमतगंज का बताया गया है। बताते हैं कि पड़ोसी गांव खुशहालपुर निवासी युवती की शादी रहमतगंज निवासी युवक से हुई थी। आरोप है कि ससुरालियों के द्वारा दहेज में दो लाख रुपए की नगदी और बाइक के लिए विवाहिता को प्रताड़ित किया जा रहा है। पति, ससुर और जेठ ने विवाहिता से मारपीट भी की। पीड़िता ने बीते 9 जुलाई को पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की थी। जिस पर पंचायत के बाद फैसला करा दिया गया था। आरोप है कि गुरुवार क...