सिद्धार्थ, नवम्बर 6 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के भरवठिया मुस्तहकम निवासी एक व्यक्ति ने थाने पर तहरीर देकर बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने व मारपीट कर घर से भगाने का आरोप उसके ससुराल वालों पर लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले में केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। भरवठिया मुस्तहकम गांव निवासी मलिक परवेज अनीस पुत्र मो. अनीस ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पुत्री इरम मलिक की शादी गोंडा जनपद के खोड़ारे थाना क्षेत्र के राघव बस्ती गांव निवासी अबू सुफियान मलिक पुत्र मलिक मुस्ताक के साथ 2018 में मुस्लिम रिति रिवाज के साथ हुई थी। शादी के बाद उसकी बेटी इरम अपने ससुराल विदा होकर गयी। शादी के बाद से दमाद अबू सुफियान मलिक उसकी पुत्री को कम दहेज के लिये ताने मारते थे। अबू सुफियान के अलावा पुत्री के ससुर म...