भागलपुर, अप्रैल 8 -- बेटी को भगाने की आशंका पर समधि के बेटे को ले जीआरपी थाने पहुंची महिला - लड़का जिले के कहलगांव प्रखंड अंतर्गत एकचारी का रहने वाला, लड़की लालूचक की - शादी समारोह में शामिल होने अपने चचेरे भाई की ससुराल लालूचक पहुंचा था लड़का भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। मंगलवार की दोपहर को भागलपुर रेलवे स्टेशन पर स्थित जीआरपी थाना में एक महिला समघि के बेटे को लेकर जीआरपी थाना पहुंची थी। महिला का आरोप था कि शादी समारो में आए समधि के बेटे ने उनकी नाबालिग पुत्री को लेकर भाग गया है। परिजन ढ़ूढ़ंते - ढ़ूढ़ते जब रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो दोनों को सीढ़ी पर बैठा हुआ देखा। लेकिन परिजन को देखते ही लड़की अचानक गायब हो गई। महिला का आरोप था कि लड़के ने उनकी बेटी को बहला फुसला कर भगा लाया है। स्टेशन पर परिजन को देखने के बाद उसे छुपा दिया। इस मामले को...