गंगापार, दिसम्बर 3 -- नाबालिग बेटी को बरगलाने के आरोप में तीन आरोपियों ने महिला को गाली देते हुए पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के बादपुर गांव निवासियों सिताबी देवी ने थाने में तहरीर दी कि वह मजदूरी के लिए घर से दूसरे गाँव सोमवार सुबह सात बजे चली गई थी और शाम को चार बजे वापस लौटी। जब वह घर आयी, तो उसकी नाबालिग बेटी घर पर नहीं थी। उसने पड़ोस के डेंगुरपुर गाँव निवासी शिव शंकर निषाद के घर जाकर जब पूछा कि उसने उनकी बेटी को बहला फुसलाकर बुलाया है, तो इसी बात पर शिव शंकर निषाद व उनकी पत्नी ऊषा देवी तथा भगवान दास निषाद ने गालियां और जान से मारने की धमकी देते हुए महिला को पीटा। महिला के तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की ज...