मेरठ, अक्टूबर 27 -- दौराला दिल्ली-हरिद्वार रेलवे ट्रैक पर रविवार देर शाम खौफनाक मंजर देखकर लोग सहम गए। एक मां रेलवे ट्रैक पर बेटी को ट्रेन की ओर जाता देख दौड़ पड़ी। मां-बेटी को ट्रैक पर देख लोको पायलेट ने ट्रेन को किसी तरह रोका, लेकिन तब तक बेटी को बचाने के प्रयास में मां ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो गई। महिला और बेटी को सीएचसी पर भर्ती कराया गया है। देदवा निवासी नितिन की पत्नी पांच वर्षीय बेटी ज्योति और तीन साल की अनाया को लेकर दौराला दवाई लेने आई थी। बाजार में फाटक के पास एक दुकान पर रूक गई। इस दौरान बड़ी बेटी रेलवे ट्रैक की ओर चली गई। बच्ची को रेलवे ट्रैक पर जाता देख लोगों ने शोर मचाया कि ट्रेन आ रही है। महिला बेटी को देख रेलवे ट्रैक पर तेज गति से दौड़ पड़ी। मेरठ से सहारनपुर जा रही 64557 डीएम पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलेट ने ट्रेन रोकन...