चित्रकूट, अगस्त 21 -- चित्रकूट, संवाददाता। मानिकपुर कस्बे के बरम बाबा कालोनी में बच्चो के साथ किराए का कमरा लेकर रह रही महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका की बेटी को परेशान करने पर उसने थाने में शिकायत की थी। लेकिन भाजपा नेताओं के दबाव में कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद भाजपा नेता समेत तीन लोग महिला को पैसे की मांग करते हुए धमकाने लगे। पुलिस ने मृतका के भतीजे की तहरीर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। रैपुरा थाना क्षेत्र के चर निवासी प्रदीप मिश्रा की 38 वर्षीया पत्नी ममता मिश्रा अपने बच्चों के साथ कस्बे के बरम बाबा कालोनी के पास किराए का कमरा लेकर रही थी। उसके बच्चे यहीं स्कूल में पढ़ रहे है। बुधवार को अपरान्ह करीब चार बजे ममता ने काफी परेशान होने के बाद फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका की बेटी ने बताया क...