बागपत, अक्टूबर 2 -- बालैनी क्षेत्र के डौलचा गांव में अपने मायके आई हुई युवती के साथ युवक ने घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती को बचाने आई मां के साथ भी मारपीट की परिवार के अन्य सदस्यों के आ जाने पर आरोपी युवक जान से मारने की धमकी देता हुआ भाग गया। क्षेत्र के डौलचा गांव निवासी युवती की शादी राजस्थान में हुई है अब वह अपने मायके आई हुई है। शाम के समय जब वह घर के बाहर खड़ी थी तभी गांव का ही एक युवक वहां आ गया और जबरस्ती उसे घर के अंदर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती को बचाने आई मां के साथ भी आरोपी युवक ने मारपीट की। शोर शराबा सुनकर परिवार के अन्य सदस्य भी वहां आ गए तो आरोपी युवक जान से मारने की धमकी देता हुआ भाग गया। युवती की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र मुरारी दीक्षित...