सागर, दिसम्बर 15 -- मध्य प्रदेश में दिल दहलाने वाली एक घटना सामने आई है। बेटी को तंग करने से मना करने पर एक युवक ने उसके घर में आग लगा दी। इस हादसे में दो लड़कों की मौत हो गई और एक लड़की गंभीर रूप से झुलस गई। लड़की ने होश में आने के बाद पुलिस बयान दिया, जिससे बाद मामले में नए सिरे से जांच शुरू की गई है। मध्य प्रदेश के सागर जिले के नरयावली थाना क्षेत्र से आगजनी का एक संदिग्ध मामला सामने आया है। इस घटना में एक ही परिवार के दो सगे भाइयों की जलने से मौत हो गई और बहन अस्पताल में जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रही है। आरोप है कि गांव के ही एक समुदाय विशेष के फहीम नाम के युवक ने इस घटना को अंजाम दिया था। आग में झुलसी लड़की के बयान सामने आने के बाद पुलिस नए सिरे से इसकी जांच कर रही है । यह हैरान कर देने वाला मामला नरयावली थाना क्षेत्र के चांदा मऊ गां...