मथुरा, फरवरी 8 -- अपनी ही बेटी को चोरी करने के आरोप में जेल में निरुद्ध एक मां और उसके चार अन्य साथियों को 15 माह बाद इंसाफ मिला है। डीएनए रिपोर्ट के आधार पर बच्ची जेल में निरुद्ध हिना चौहान की साबित हुई है। डीएनए रिपोर्ट को आधार मानते हुए शुक्रवार को एसीजेएम रेलवे सूर्यभान कुमार वर्मा ने सभी की जमानत याचिका को मंजूर कर लिया। जीआरपी के इस फर्जी गुडवर्क का खुलासा हिन्दुस्तान ने किया था। जंक्शन रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से 7 जनवरी 2023 की रात को कच्ची बस्ती रंजीत नगर भरतपुर निवासी फूलवती की ढाई वर्ष की बच्ची चोरी हो गई थी। फूलवती की तहरीर पर जीआरपी ने अपराध संख्या 8/2023 पर बच्ची के चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज की थी। चोरी हुई बच्ची की तलाश में जीआरपी की टीमें जुटी रहीं। जीआरपी की टीम ने 10 अक्तूबर 2023 को भिखारियों के एक गिरोह को प...