गोरखपुर, जुलाई 11 -- पादरी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद शाहपुर इलाके के मोहनापुर में बुधवार की रात बेटी को गाली देने से मना किया तो पट्टीदारों ने मिलकर पूरे परिवार को लाठी-डंडे से पीट कर जख्मी कर दी। गुरुवार की रात शाहपुर पुलिस मुंशी, प्रिंस, सोनू और माया के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक, शाहपुर इलाके के जंगल हकीम नंबर दो मोहनापुर स्थित बलुवहिया टोला निवासी सुनीता देवी ने शाहपुर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बुधवार की रात 9 बजे उनके पट्टीदार के लोग उनकी बेटी को मामूली बात पर गाली देने लगे। वह और उनका बेटा शैलेष मना किया तो पट्टीदारों ने उनके घर में घुसकर पूरे परिवार को लाठी-डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...