नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- बेटियों के बड़े होने की उम्र हर माँ के लिए एक खास और नया अनुभव होती है। इस दौरान उनके शरीर में कई बदलाव आते हैं और मां कि जिम्मेदारी होती है, उन्हें इन बदलावों के लिए तैयार करना। सबसे पहले सवालों में से एक होता है कि क्या अब बेटी को ब्रा पहनने की जरूरत है या नहीं? अक्सर माएँ इस बात को लेकर परेशान रहती हैं कि बेटियों को ब्रा पहनाने का सही समय क्या है और कौन-सी ब्रा उनके लिए सही रहेगी। इस बारे में डॉ. आयुषी पाठक ने बहुत ही खुलकर बात की है। उनका कहना है कि अगर सही उम्र पर सही ब्रा का चुनाव किया जाए तो बच्चियों के लिए यह शुरुआत आरामदायक और आसान बन सकती है। चलिए जानते हैं डॉक्टर का कहना है।ब्रा पहनने की सही उम्र कब होती है? डॉ. आयुषी पाठक बताती हैं कि आमतौर पर लड़कियों को 9 से 12 साल की उम्र के बीच ब्रा पहनना शुरू कर दे...