बाराबंकी, अक्टूबर 9 -- फतेहपुर। बेटी को करवा देकर घर लौट रहे एक पिता की गुरुवार शाम सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उनकी बाइक में अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मारी थी। हादसा फतेहपुर कोतवाली अंतर्गत बाराबंकी रोड पर हुआ। हरिओम मौर्य (57) ग्राम कोटवा थाना बक्शी का तालाब के निवासी थे। उनकी पुत्री मोहनी की ससुराल रामनगर में है। गुरुवार सुबह हरिओम पुत्री को करवा देने रामनगर गए थे। शाम को बाइक से वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में दड़ियामऊ गांव के पास किसी वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे हरिओम उछल कर सड़क किनारे जा गिरे। उनके सिर में गंभीर चोटें आयी। उनके सिर में गंभीर चोटे आई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस बुला कर उन्हें फतेहपुर सीएचसी ले गई। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी पहचान कर पुलिस ने हादसे की सूचना घरवालों को ...