मथुरा, मई 28 -- वृंदावन में विवाह के 17 साल बाद पति-पत्नी का विवाद कोतवाली पहुंच गया। हाईस्कूल पास कर चुकी बेटी को आगे पढ़ाने को लेकर दोनों के बीच हॉटटॉक हुई, जिसके बाद पति ने पत्नी के साथ मारपीट कर दी। पत्नी ने पति के अलावा घर के अन्य सदस्यों के खिलाफ सोमवार को मुकदमा दर्ज करवाया है। रानी सैनी का विवाह हेमंत सैनी निवासी मोना हलवाई की दुकान के पास, गौरा नगर कॉलोनी से वर्ष 2008 में हुआ था। दोनों के तीन बच्चे हैं जिनमें चंचल सैनी (16), लवली (10) और गोपाल सैनी (9) हैं। रानी का आरोप है कि शादी के बाद से पति परेशान करता रहा है, लेकिन बच्चों के कारण सब सहन कर रही थी। आरोप है कि 21 मई को पत्नी ने पति से चंचल के हाईस्कूल में पास होने के बाद आगे पढ़ाने को कहा तो हेमंत ने लड़की को आगे नहीं पढ़ाने की बात कही। जब महिला ने इसका कारण पूछा तो गाली गलौज करन...