बदायूं, जुलाई 16 -- बदायूं, संवाददाता। डेढ़ साल की बेटी को पति ने अपने पास रखकर पत्नी को तीन तलाक दे दिया। इस मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने पति सहित ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न मुकदमा दर्ज किया है। शहर के कोहल्ला जालंधरी सराय निवासी अलीना ने पुलिस को दी तहरीर में बताया, उसका निकाह वर्ष 2021 में नाहर खां सराय निवासी उमैर सलीम के साथ हुआ था। उसके परिवार वालों ने जो दहेज दिया था, उससे ससुराल वाले खुश नहीं थे। पति उमैर सलीम, ससुर सलीम मियां, सास नाजमा, ननद सना, मिसवा, अनीला उसका उत्पीड़न करते थे। दहेज मे कार की मांग करते और न देने परतलाश की धमकी देते। सात जुलाई की दोपहर पति उमैर सलीम और उसके परिवार वालों ने जान से मारने की धमकी दी। उसकी पिटाई की और उससे कार व एक मकान मांगा। इसके बाद डेढ़ साल की बेटी को अपने पास रखते हुये उसे तीन तलाक देते हु...