उन्नाव, नवम्बर 3 -- बीघापुर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उसने आरोप लगाया है कि बीते दो नवंबर को उसकी 17 वर्षीय नाबालिक पुत्री सुबह खेतों की ओर गई थी। इसी बीच गांव के ही युवक शिवाकांत पुत्र गंगा प्रसाद ने जबरन उसे अपने घर में बंद कर लिया और अभद्र व्यवहार किया। जानकारी के बाद उसके घर पहुंचा तो शिवाकांत व भाई शेषलाल ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीआरवी के पहुंचने पर पुत्री को छोड़ा। इंस्पेक्टर सत्येंद्र अवस्थी ने बताया कि तहरीर के आधार पर शिवाकांत के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...