नई दिल्ली, मई 5 -- राम कपूर की पत्नी और एक्ट्रेस गौतमी कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसे शॉकिंग स्टेटमेंट दिए हैं जिनकी वजह से वह काफी सुर्खियों में हैं। गौतमी ने बताया कि जब उनकी बेटी 16 साल की हुई थीं तब उन्होंने उससे इंटीमेसी को लेकर ओपनली बात करनी शुरू कर दी थी। गौतमी ने यह भी बताया कि वह सिया को एक सेक्स टॉय दिलाने को तैयार हैं ताकि वह सही फैसले ले सके।क्यों देना चाहती थीं बेटी को सेक्स टॉय गौतमी ने बताया कि जब उनकी बेटी 16 साल की हुईं तब वह उसे सेक्स टॉय बतौर गिफ्ट देना चाहती थीं। गौतमी ने कहा, 'यह बहुत फनी है कि मेरी बेटी जब 16 साल की हुई तब मैं सोच रही थी कि उसे क्या गिफ्ट दूं और फिर मैंने सोचा उसे सेक्स टॉय या फिर वाइब्रेटर दूं। मैंने फिर अपनी बेटी से पूछा और उसने कबा कि मां तुम पागल हो? मैंने कहा सोचो इस बारे में। ...