शामली, सितम्बर 30 -- कांधला। युवक से फोन पर बात एवं चैटिंग करने पर किशोरी की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारोपी पिता एवं बेटे का चालान कर दिया है। दोनों को कोर्ट में पेश कर जहां हत्यारोपी पिता को जेल भेज दिया गया है वहीं बेटे के नाबालिग होने पर उसे बाल सुधार गूह भेजा गया है। दूसरे पोस्टमार्टम के बाद गांव में गमगीन माहौल में किशोरी के शव को दफना दिया गया है। लडकी की मां परिजनों का का रो रोकर बुरा हाल था।। क्षेत्र के गांव अम्बेहटा में रविवार को जुल्फान ने अपने बेटे के साथ मिलकर बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बेटी को फोन पर किसी युवक से बात करने एवं चेटिंग करते देख लेने पर जुल्फान ने इस घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस ने हत्यारोपी बाप बेटे को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने तमंचा आदि भी बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में दोनो...