मेरठ, मई 26 -- यूपी के मेरठ जिले के लिसाड़ी गेट के अहमदनगर में मनचले की दुस्साहसिक वीडियो वायरल हुई। बेटी के साथ सड़क पर जा रही बुर्का पहने एक महिला को मोपेड सवार युवक ने सरेआम किस किया और फरार हो गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने सात घंटे में आरोपी की पहचान कर उसे दबोच लिया। पुलिस हिरासत में आरोपी कान पकड़ कर बोला कि गलती हो गई, अब आगे नहीं होगी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। 20 मई की दोपहर अहमदनगर पिल्लोखड़ी के पास गली में एक बुर्का पहने महिला बेटी के साथ जा रही थी। सामने से आए मोपेड सवार युवक ने महिला के बराबर में रुककर उसे किस कर लिया और निकल भागा। महिला ने विरोध जताते हुए चेतावनी दी और थप्पड़ भी दिखाया। घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। 26 मई की दोपहर वीडियो वायरल हुई। मामला पुलिस की जानकारी में आया तो एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा न...