मैनपुरी, जून 16 -- फर्रुखाबाद-बेवर मार्ग पर सड़क हादसे में सफाई कर्मचारी की मौत हो गई। सड़क पार करते समय उसे वाहन ने टक्कर मार दी। मृतक अपनी 7 वर्षीय पुत्री के साथ दावत खाकर घर लौट रहा था। बेटी की आंखों के सामने ही पिता की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। घटना के संबंध में कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। थाना क्षेत्र ग्राम सकत बेवर निवासी 48 वर्षीय विमलजीत पुत्र मुंशीदयाल अपनी 7 वर्षीय बेटी लवी के साथ पड़ोसी ग्राम नगला खजुरिया दावत खाने गया था। ग्राम बड़ाहार मोड़ के निकट वह एक दुकान से सामान खरीदने के लिए सड़क पार करने लगा। तभी फर्रुखाबाद की तरफ से आ रहे वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जान...