नोएडा, जुलाई 28 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-62 मेट्रो स्टेशन के निकट बीते शुक्रवार दोपहर क्रेन से कुचलकर महिला की मौत हो गई। वह उस समय बेटी के साथ पैदल घर लौट रही थी। महिला के पिता ने क्रेन के चालक के खिलाफ सेक्टर-63 थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिला सोनभद्र के वैरीहवा टोला निवासी दूधनाथ ने पुलिस को बताया कि बेटी तारा सेक्टर-63 के ए ब्लॉक में झुग्गी डालकर पांच बच्चों के साथ रहती थी। वह मजदूरी करके बच्चों का भरण-पोषण करती थी। तारा 25 जुलाई की दोपहर अपनी बेटी सुनैना के साथ काम करके घर वापस लौट रही थी। सेक्टर-62 मेट्रो स्टेशन के नीचे से सड़क पार करते समय क्रेन के चालक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तारा सड़क पर गिर गई और क्रेन ने उसे कुचल दिया। गंभीर हालत में उसे दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई...