फरीदाबाद, अगस्त 12 -- पलवल,संवाददाता। कैंप थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने अपने ही पिता पर दुष्कर्म करने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कैंप थाना प्रभारी संजय कुमार के अनुसार, थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय युवती ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि दिसंबर 2024 में उसके पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इसके डर से वह चुप रही, लेकिन अब फिर से पिता उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। इससे दुखी होकर उसने इसकी शिकायत कैंप थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई करते हुए उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया। युवती क...