लखनऊ, सितम्बर 26 -- सरेाजनीनगर में गुरुवार रात बेटी के साथ टहल रही महिला का मोबाइल तीन किशोरों ने लूट लिया। चीख पुकार पर राहगीरों ने तीनों आरोपियों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। हीरालाल नगर निवासी पूनम सिंह (35) बुधवार रात 9:30 बजे बेटी के साथ टहलने निकली थी। पूनम टहलते हुए सैनिक हाउसिंग सोसाइटी कॉलोनी के पास गुरुद्वारा रोड पर पहुंची थी। तभी पीछे से आए तीन किशोरों ने उनका मोबाइल फोन लूट लिया। चीख पुकार मचाते हुए वह किशोरों के पीछे भागी। शोर सुनकर आसपास के लोग भी जुट गए। तीनों किशोरों को दौड़ाकर पकड़ लिया। तीनों आरोपियों को सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर के मुताबिक तीनों किशोर को बाल सुधार गृह भेज दिया है। पीड़िता का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...