फतेहपुर, जुलाई 12 -- यूपी में एक और समधी को समधन से प्यार हो गया है। बदायूं के बाद अब फतेहपुर से ये मामला सामने आया है। जहां 50 साल की महिला अपने समधी यानी बेटी के ससुर के साथ नगदी जेवर लेकर घर छोड़कर फरार हो गई। यह अजीबों-गरीब प्रेम कहानी से गांव भर में दिनभर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। समधी संग लापता समधन की बहू ने एसपी ऑफिस पहुंच शिकायत की है। ये मामला असोथर थाना क्षेत्र के सातों धरमपुर गांव का है। पीड़िता के मुताबिक उसकी सास का बेटी के ससुर के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसका अंदेशा पहले से था। महिला के तीनों बच्चे विवाहित हैं और वह खुद दादी बन चुकी है। परिजनों का आरोप है कि जब भी इस रिश्ते को लेकर सवाल उठाए जाते थे, महिला उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देती थी। इससे परेशान होकर परिजन एसपी से शिकायत करने पहुंचे हैं...