गोरखपुर, जून 28 -- चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के देवीपुर में ब्याही बेटी को प्रताड़ित किए जाने पर ससुराल वालों से बात करने गए पिता और भाइयों से मारपीट की गई। बेटी की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। गुलरिहा क्षेत्र ग्राम सभा सरहरी टोला बन्दरहा निवासी काशी प्रसाद साहनी की बेटी वंदना साहनी ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पूर्व मेरी शादी चिलुआताल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा देवीपुर के टोला दुर्गापुर में हुई थी। कुछ दिनों से पति संजय साहनी, सास उषा, ससुर हरिश्चन्द्र, देवर अजय, कन्हैया एवं ननद किरन सभी लोग मिल कर मायके से एक लाख रुपये लाने की बात को लेकर प्रताड़ित कर रहे थे। पैसा न लाने पर घर से निकालने की धमकी दे रहे थे। आजिज होकर 26 जून को मैने पूरी बात अपने पिता को बताई। मेरे पिता ससुराल के लोगों से बात करने के लिये ...