गोड्डा, जून 13 -- पथरगामा, संवाद सूत्र। गुरुवार को पथरगामा मुख्य चौक पर ट्रांसफार्मर के बगल में एक वृद्ध की अचानक मौत हो गई। वृद्ध व्यक्ति की पहचान सुरनी ग्राम निवासी 65 वर्षीय प्रदुमन मांझी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार प्रदुमन मंडल आम लेकर सुरनी ग्राम से अपनी बेटी के ससुराल पथरगामा थाना क्षेत्र के घाट कुराबा झिकटिया ग्राम के लिए जा रहे थे। वह पथरगामा मुख्य चौक पर बस से उतरकर एस बी आई के सामने ट्रांसफार्मर के पास से गाड़ी पकड़ कर बेटी का ससुराल झिकटिया जाने के लिए गाड़ी पर बैठे ही थे कि उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। गाड़ी पर मौजूद लोगों ने उन्हें गाड़ी से उतर कर बगल की एक झोपड़ी में बैठाया। कुछ देर के बाद जमीन पर गिरकर उनकी मौत हो गई। वृद्ध को अस्पताल पहुंचाने तक का मौका नहीं मिला जबतक अस्पताल ले जाने के लिए लोग सोचते तबतक मौत हो ग...