महाराजगंज, अप्रैल 25 -- पनियरा, हिन्दुस्तान संवाद। पनियरा नगर पंचायत के संत कबीरनगर नगर मोहल्ले में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बेटी के ससुराल आकर मायके वालों ने हंगामा कर दिया। मोहल्ले की एक महिला ने अपनी बहू समेत उसके मायके वालों के खिलाफ घर में हंगामा करने व मारपीट कर सामान उठा ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है। मोहल्ले की निवासिनी लालती देवी की तहरीर के अनुसार उसने अपने बेटे पप्पू जायसवाल की शादी श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में दो वर्ष पूर्व की है। उसका लड़का व पति बाहर कमाने गये है। बीते 22 अप्रैल की शाम छह बजे उसकी बहू के साथ मायके के कुछ लोग आए और घर में घुसकर जेवर व कपड़ा ले गए। हंगामा करते हुए हाथापाई की और दांत से काट लिया। जाते समय उन लोगों ने धमकी भी दी। इस संबंध में प्रभ...