कानपुर, नवम्बर 22 -- झींझक कस्बा निवासी पिता ने पुत्री के ससुरालीजनों पर पुत्री को कम दहेज दिये जाने व घर से भगा देने का उलाहना देने पर जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया है। मंगलपुर थाना क्षेत्र के झींझक कस्बा निवासी राघवेंद्र ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि अपनी पुत्री अनामिका का विवाह 2 दिसंबर 2022 को परौंख निवासी हिमांशु मिश्र से की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति हिमांशु मिश्र, सास पुष्पा मिश्रा, ससुर राहुल मिश्र, चचिया ससुर उपेंद्र मिश्र ननद शालिनी कम दहेज का ताना मारते हुए शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न कर रहे थे। वहीं 10 अक्टूबर 2025 को जब उसकी पुत्री अनामिका करवा चौथ का पूजन करने के लिए अपनी ससुराल गई तो ससुर व चचिया ससुर आदि ने धक्का देकर घर निकाल दिया। उसकी पुत्री ने वहीं से 1090 पुलिस को सूचना दी, जिसकी सूचना भी थाने मे...