आगरा, अगस्त 7 -- सिकंदरा क्षेत्र निवासी युवक ने अपनी बेटी के ससुरालियों पर छेड़छाड़ और जान से मारने के प्रयास का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सात लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। हरिहर नगर कैलाश मोड़ सिकंदरा निवासी राजेंद्र सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसने 2024 में बेटी सुधा की शादी अंकित पुत्र फौरन सिंह निवासी भाग्य ज्योति एन्क्लेव दीप नगर, दहतोरा से की थी। हैसियत के हिसाब से दान दहेज दिया था। मगर शादी के बाद से ही ससुराली 100 वर्ग गज की प्लाट की मांग करने लगे। मना करने पर बेटी को प्रताड़ित करने लगे। 12 जुलाई को जेठ अशोक ने बेटी को अकेला पाकर छेड़छाड़ कर दी। सूचना पर वह पत्नी संग बेटी के ससुराल पहुंचे। बातचीत के दौरान अशोक, फौरन सिंह, अंकित, मंगल, मुरारी, सचिन और ललित ने उनके साथ मारपीट क...