लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 27 -- सदर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक पिता ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर बेटी के शव को कब्र से निकलवा कर पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की है। पिता का आरोप है कि गांव के ही तीन लोगों ने उसकी बेटी को उठा ले गए और उसके साथ गलत काम किया। घटना के दो दिन बाद ही उसकी मौत हो गई थी। पर उसका शव जबरन दफना दिया गया। एसपी को दी गई तहरीर में पीड़ित पिता ने बताया कि पांच दिसंबर को गांव के ही तीन लोगों ने मिलकर उसकी बेटी को अपने साथ ले गए। आरोप है कि तीनों ने घर से करीब 400 मीटर दूरी स्थित एक मकान में बेटी के साथ दुष्कर्म किया और उसे धमकाते हुए उसे वहीं छोड़कर भाग गए। वह अपने भतीजे के साथ घटना स्थल पर पहुंचा और बेटी को घर लेकर आया। परिजनों के मुताबिक बेटी के शरीर पर चोट के निशान थे और उसक...