फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 7 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। बेटी के लिए रिश्ता देखने गए पिता की सड़क हादसे में मौत हो गयी। इससे घर में कोहराम मच गया। जनपद कन्नौज के सकरावा थाने के बझेड़ी गांव निवासी अशोक कुमार अपनी बेटी की शादी के लिए लड़का देखने बाइक से कन्नौज गए थे। वापस आते समय सकरावा के निकट मिर्जापुर नहर के पास किसी वाहन ने उनके टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में पुत्र शिवम अपने पिता को लोहिया अस्पताल में देर रात 10:45 बजे लेकर पहुंचा जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...