एटा, नवम्बर 14 -- सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है। मृतक बेटी के लिए रिश्त तय करने के लिए जा रहा था। एक अन्य हादसे में ट्रैक्टर से गिरकर किशोर की मौत हो गई। भट्ठा मजदूर ट्रैक्टर पर सवार होकर बाजार करने के लिए जा रहे थे। गांव सकरौली निवासी सुरेश चंद्र (50) पुत्र श्याम लाल अपने बेटे राकेश के साथ बेटी का रिश्ता तय करने के लिए सासनी बाइक पर सवार होकर जा रहा था। शुक्रवार की दोपहर को बाइक सवार पिता-पुत्र थाना जलेसर क्षेत्र के गांव देवकरनपुर के पास पहुंचे थे कि इसी समय तेज रफ्तार से आ रही मैक्स पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। मैक्स की टक्कर लगते ही बाइक सवार दूर जा गिरे। हादसे की आवाज सुन आसपास के लोग बचाने के लिए पहुंच गए। स्थानीय लोग बाइक सवार घायलों को...