उन्नाव, जनवरी 11 -- चकलवंशी। युवती के लापता होने पर पिता ने पुलिस में तहरीर देकर एक युवक के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। माखी थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पिता ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 8 जनवरी को 22 वर्षीय बेटी किसी काम से बाहर गई थी, लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंची। तब परिजन घबरा गए और आसपास के गांव से लेकर नाते रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की, फिर भी कोई सुराग नहीं लगा तो शनिवार पुलिस में तहरीर दी। पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...