लखनऊ, जून 20 -- लखनऊ के तेलीबाग इलाके में एक साल से विवाहित महिला के साथ समलैंगिक संबंध में रह रही 19 वर्षीय युवती ने शुक्रवार दोपहर बाद अपने ही घर में फांसी लगा ली। एक घंटा पहले ही युवती के कमरे से निकलकर विवाहित महिला गई थी। आत्महत्या से पहले युवती ने खून से दीवार पर एम+एस लिखा था। यह युवती और महिला के नाम का पहला अक्षर है। युवती के पिता की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। पीजीआई थाने के अतिरिक्त इंस्पेक्टर विनोद पांडेय ने बताया कि एक साल से दोनों की नजदीकियां थी। युवती के परिवारीजन विरोध करते तो दोनों झगड़ती थीं। युवती के पिता ने विवाहित महिला पर मौखिक आरोप लगाए हैं। पुलिस आरोपों की जांच कर रही है। युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि दोपहर में महिला उनके घर आई थी। इसके बाद बेटी के रूम में चली गई। ...