हैदराबाद, दिसम्बर 10 -- तेलंगाना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक की हत्या के आरोप में उसकी प्रेमिका की मां पर केस दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार, बुधवार को संगारेड्डी जिले में 19 साल के बीटेक छात्र की मौत हो गई। आरोप है कि प्रेमिका की मां ने उसे बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी मौत हुई। इसी घटना में प्रेमिका भी घायल हुई है। फिलहाल उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं घटना के बाद आरोपी मां फरार है। पुलिस का कहना है कि प्रेमी जोड़ा कक्षा 10 से एक-दूसरे को जानता था। दोनों अलग-अलग कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे थे। लड़की के परिवार को उनका रिश्ता मंजूर नहीं था, फिर भी दोनों चोरी-छिपे मिलते रहते थे। बताया गया कि बुधवार को लड़की की मां और परिवार वालों ने रिश्ते की बात करने के लिए युवक को घर बुलाया। वहां बहस हुई, फिर झगड़ा हो गया। गुस्साई मां न...